हेयर स्टाइलिस्ट की बहन की शादी में शामिल हुए अभिनेता शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी विनम्रता से प्रशंसकों के दिल में जगह बना ली। इन दिनों इंटरनेट पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख अपने मैनेजर संग शादी में शामिल होते हैं और मंच पर दूल्हा-दुल्हन से मिलते नजर आ रहे हैं। ब्लैक सूट में यहां पहुंचे शाहरुख को देख मौजूद सभी मेहमान भी दंग रह गए। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मई में हुई उनके हेयर स्टाइलिश राज गुप्ता की बहन की शादी का है। यह वीडियो देख एक बार फिर शाहरुख खान ने लोगों का दिल जीत लिया है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- शाहरुख एक हीरा है। जबकि एक और यूजर में लिखा- कितने विनम्र स्वभाव के इंसान हैं शाहरुख। बता दे कि शाहरुख खान फिलहाल टेड टॉक्स के नए सीजन की शूटिंग कर रहे हैं।