YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सीएट का मयंक से करार

सीएट का मयंक से करार

 टायर निर्माता कंपनी सीएट लिमिटेड ने युवा टेस्ट क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के साथ करार किया है। सीएट से जुड़ने के बाद मयंक अब क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में सीएट के लोगो वाले बल्ले के साथ खेलते नजर आएंगे। मयंक से पहले रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, शुभमन गिल और महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सीएट से जुड़े थे। साल 2010 में अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मयंक ने 2017-18 रणजी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरे सत्र में 1000 से अधिक रन बनाए थे। मयंक ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में शानदार पदार्पण करते हुएपहली पारी में 76 रन बनाए थे, जोकि ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय क्रिकेट का पदार्पण मैच में सबसे अधिक स्कोर है। मयंक ने सीएट से जुड़ने पर कहा, "सीएट के साथ जुड़ने पर मुझे गर्व है। मैदान के अंदर और बाहर, एक ब्रांड के रूप में इसका प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। सीएट में प्रतिभाशाली और सफल क्रिकेटरों के ग्रुप में शामिल होने के लिए यह मुझे गौरवान्वित कराता है और मेरी जिम्मदारियों का अहसास दिलाता है।" वहीं सीएट के मैनेजमेंट अनंत गोयनका ने कहा, "सीएट ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के साथ जुड़ने से हम बेहद खुश हैं। हमारा मानना है कि मयंक में भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा खिलाड़ी बनने के सभी गुण है। हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं साथ ही सीएट परिवार में उनका स्वागत करते हैं।"

Related Posts