YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

वित्तमंत्री सिसोदिया ने की व्यापारियों से मुलाकात, जीएसटी संशोधन से खुश व्यापारियों ने क्या धन्यवाद ज्ञापन - दिल्ली जीएसटी संशोधन विधेयक में किए 15 जीएसटी संशोधनों से लाखों व्यापारियों को मिलेगी राहत

वित्तमंत्री सिसोदिया ने की व्यापारियों से मुलाकात, जीएसटी संशोधन से खुश व्यापारियों ने क्या धन्यवाद ज्ञापन - दिल्ली जीएसटी संशोधन विधेयक में किए 15 जीएसटी संशोधनों से लाखों व्यापारियों को मिलेगी राहत

नई दिल्ली ।दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के विभिन्न बाजार के व्यापार यूनियन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। दिल्ली जीएसटी संशोधन विधेयक के पारित होने से दिल्ली के लाखों व्यापारियों को लाभ हुआ है. इससे खुश व्यापारियों ने वित्तमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन किया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने व्यापारियों को इन 15 अमंडमेंट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले व्यापारियों को हर साल GST ऑडिट करवाना पड़ता था अब इसकी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। जीएसटी ऑडिट से व्यापारी काफी परेशान थे और उन पर काफी आर्थिक बोझ भी पड़ रहा था, जीएसटी ऑडिट की अनिवार्यता खत्म होने से लाखों व्यापारियों को राहत मिलेगी। पहले GST 3B लेट हो जाने पर पूरे आउटपुट टैक्स पर ब्याज का नियम था. अब सेक्शन 50 में बदलाव के बाद सिर्फ नेट कैश लायबिलिटी पर ब्याज देना होगा । पहले माल रोके जाने या ज़ब्ती के मामले में टैक्स और जुर्माना  देने का प्रावधान था  अब उसमें बदलाव करते हुए व्यापारियों और ट्रान्सपोर्टर्स को राहत दी गई है । बोगस फ़र्म बनाकर हो रही जीएसटी की चोरी को  रोकने के लिए अब नियम कड़े कर दिए गए हैं । जिससे चोरी के मास्टरमाइंड पर भी शिकंजा कसा जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार समय समय पर दिल्ली के व्यापारियों से सुझाव लेती रहती है और उन सुझावों के आधार पर ही अपनी नीतियां बनाती है, उन्होंने व्यापारियों से कहा कि उनके लिए दिल्ली सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं और व्यापारी जब चाहें दिल्ली सरकार को अपने सुझाव दे सकते हैं।
मीटिंग में शामिल जीएसटी एक्सपर्ट सीए राकेश गुप्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह दिल्ली विधानसभा में दिल्ली जीएसटी संशोधन विधेयक के तहत 15 अमेडंमेंटस को अप्रूव किया गया था। पिछले कुछ दिनों से पूरी दिल्ली के व्यापारियों में इन जीएसटी अमेंडमेंट्स को लेकर काफ़ी चर्चा थी। इन अमंडमेंट्स के बाद लाखों व्यापारियों को काफी लाभ होगा जिससे उनमें खुशी का माहौल है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई ) के चेयरमैन बृजेश गोयल  के नेतृत्व में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, लाजपत नगर, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, करोल बाग, खारी बावली, कनोट प्लेस, साउथ एक्स, नेहरू प्लेस, कमला नगर, लक्ष्मी नगर, शाहदरा, राजौरी गार्डन, सरोजनी नगर आदि बाजारों के व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
 

Related Posts