YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 मेरे मन में कोई आकांक्षा, कोई इच्‍छा नहीं है - प्रधानमंत्री मटेरियल बताए जाने पर बोले नीतीश 

 मेरे मन में कोई आकांक्षा, कोई इच्‍छा नहीं है - प्रधानमंत्री मटेरियल बताए जाने पर बोले नीतीश 

पटना ।  बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्‍हें (नीतीश को) पीएम (प्रधानमंत्री) पद का मटेरियल बताए जाने संबंधी उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर कहा, 'हम कल कह चुके हैं।अपने पार्टी के साथी कुछ भी बोल देते हैं। हमारे बारे में ऐसा कहने की जरूरत नहीं है। " गौरतलब है कि नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी कुशवाहा कुछ महीने पहले जद(यू) में लौट आए और अपनी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जद(यू) में विलय कर दिया है।
नीतीश ने कहा, 'हम सेवक है सेवा कर रहे हैं।  यहां की सेवा करते करते मेरे मन में कोई आकांक्षा, कोई इच्‍छा नहीं है।' यह पूछे जाने पर कि आपको क्‍यों लगता है कि आप पीएम पद के लायक नहीं है, नीतीश ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। दरअसल, कुशवाहा ने कहा था नीतीश कुमार एक प्रधानमंत्री मैटेरियल हैं।' नीतीश ने इसके साथ ही उन अटकलों का भी खंडन किया कि पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष कुशवाहा लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​​​ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से वे नाराज हैं। शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित जद(यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुने गए है। उन्होंने आरसीपी सिंह की जगह ली है। आरसीपी सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बनने के बाद जद(यू) अध्यक्ष पद छोड़ दिया था।
 

Related Posts