YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

छत्रपति शिवाजी की जगह अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड स्वीकार नहीं -भड़की शिवसेना, कार्यकर्ताओं ने की अडानी एयरपोर्ट पर तोड़फोड़

छत्रपति शिवाजी की जगह अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड स्वीकार नहीं -भड़की शिवसेना, कार्यकर्ताओं ने की अडानी एयरपोर्ट पर तोड़फोड़

मुंबई। मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई है। इस एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी ग्रुप के हाथ में है। कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर लगा अडानी एयरपोर्ट के बोर्ड को नुकसान पहुंचाया। शिवसेना का आरोप है कि पहले ये एयरपोर्ट छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब यहां पर अडानी एयरपोर्ट का बोर्ड लगा है। ऐसे में ये सहन नहीं किया जाएगा। 
  गौरतलब है कि अडानी समूह की ओर से पिछले कुछ सालों में एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश किया गया है। देश के कई बड़े एयरपोर्ट का संचालन अब अडानी समूह के पास है। जुलाई में ही मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से अडानी समूह के पास आया था, खुद गौतम अडानी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। विपक्ष द्वारा लगातार इसका विरोध किया गया है कि देश के कई एयरपोर्ट्स का संचालन अब अडानी समूह के पास दिया गया है। कांग्रेस समेत अन्य कई विपक्षी दलों ने इस मसले पर कई बार सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। अडानी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा है कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अडानी एयरपोर्ट्स की ब्रांडिंग के अलावा हम यह बताना चाहते हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ब्रांडिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टर्मिनल की स्थिति में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। ब्रांडिंग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के मानदंडों और दिशानिर्देशों के अनुरूप ही है। 
 

Related Posts