मुंबई । प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रियलमी ने कहा कि वह 2021 की तीसरी तिमाही से भारत में तैयार हुए अपने स्मार्टफोन को नेपाल में निर्यात शुरू कर देगी।कंपनी की ओर से कहा गया कि रियलमी के उपाध्यक्ष और भारत एवं यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ कंपनी के लिए भारत तथा यूरोप में वृद्धि का नेतृत्व करने के साथ-साथ नेपाल में ब्रांड की उपस्थिति और व्यापार संचालन का भी नेतृत्व करने वाले है।
स्थानीयकरण और नवोन्मेष को अपना आधार बनाते हुए,रियलमी नेपाल को एक महत्वपूर्ण बाजार के रूप में देखती है और उपभोक्ता जरूरतों को पूरा करने के लिए नेपाल के स्मार्टफोन बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगी।" रियलमी भारत, चेक गणराज्य और यूनान जैसे बाजारों में शीर्ष चार स्मार्टफोन ब्रांड में से एक है। भारत में रियलमी 14.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ जून 2021 की तिमाही में शीर्ष स्मार्टफोन कंपनियों की सूची में शाओमी, सैमसंग और विवो के बाद चौथे स्थान पर रही।
इकॉनमी
भारत में तैयार हुए अपने स्मार्टफोन को नेपाल में निर्यात करेगी रियलमी