नई दिल्ली। डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम मनी को बीते वित्त वर्ष 2020-21 में प्रति डीमैट खाताधारक ने औसतन 70,000 रुपए का निवेश दर्ज किया। इसमें युवा पीढ़ी सबसे आगे रही। पेटीएम ब्लॉग में प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम मनी ने 31 मार्च, 2021 तक 2.1 लाख डीमैट खाते खोले हैं। इनमें से 80 प्रतिशत खाताधारकों की आयु 35 साल से कम है। पेटीएम मनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान हमने लोगों के निवेश के तरीके के बदलाव देखा है। शिक्षा, निवेश पर खुली चर्चा के जरिये हम अधिक प्रयोगकर्ताओं को संपदा सृजन के प्रति जागरूक कर पाए। हमारा मानना है कि देश में संपत्ति प्रबंधन का लोकतांत्रितकरण होना चाहिए और इसे सभी द्वारा अपनाया जाना चाहिए।’’रिपोर्ट के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में एक निवेशक द्वारा प्रति माह शेयरों में औसतन 10 लेनदेन किए गए। उनके खातों में 46,000 रुपये के शेयर रहे। वहीं उन्होंने निवेश के लिए खाते में 74,000 रुपये और जोड़े।कंपनी ने कहा कि उसके मंच पर महिला निवेशकों की संख्या दोगुना हो गई। महिलाएं विभिन्न संपदा उत्पादों में निवेश कर रही हैं।
इकॉनमी
पेटीएम मनी के 2.1 लाख डीमैट खाताधारकों ने 70 हजार का निवेश किया