YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोरोना टीकाकरण में यूपी ने बनाया एक और कीर्तिमान

कोरोना टीकाकरण में यूपी ने बनाया एक और कीर्तिमान

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश ने कोरोना टीकाकरण में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए एक और कीर्तिमान बना दिया है। मंगलवार को प्रदेश में एक दिन में 27,36,333 टीके लगाए गए जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। यह आंकड़ा देश के दूसरे प्रदेशों से काफी अधिक है। इसी प्रकार कुल टीकाकरण के मामले में भी उत्तर प्रदेश ने महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश व पश्चिम बंगाल समेत दूसरे कई राज्‍यों से आगे निकलते हुए अब तक कुल 5,14,89,309 लोगों के टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया है। सर्वाधिक जांच करने का रिकार्ड भी यूपी के नाम दर्ज है। श्रावस्ती में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतना ज्यादा टीकाकरण देश के किसी प्रदेश में नहीं हुआ है। जरूरत के मुताबिक टीकाकरण जारी रहेगा। टीकों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंगलवार को वृहद टीकाकरण के बाद प्रदेश में अब तक कोरोना वैक्‍सीन की 4,34,25,457 पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 80,63,852 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। मंगलवार को मेगा वैक्सिनेशन के तहत सरकार ने एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन इसकी तुलना में 27,36,333 लोगों को टीके लगाए गए। यह एक दिन में किया गया अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण है। मंगलवार को टीकाकरण के लिए कुल 12, 347 केंद्र बनाए गए थे। इनमें 12, 262 सरकारी जबकि 85 निजी क्षेत्र के केंद्र थे। इससे पहले बीते 24 जून को नौ लाख तीन हजार लोगों को वैक्‍सीन की डोज दी गई थी। यूपी में टीकाकरण अभियान को गति देते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्धस्‍तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। 31 अगस्‍त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है। मिशन जून के तहत राज्य सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्‍सीन की डोज लगाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया था लेकिन प्रदेश में इससे कहीं अधिक एक करोड़ 29 लाख टीके की डोज दी गई। करीब 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में काफी पीछे हैं। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां कम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा है वहीं यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। पश्चिम बंगाल में अब तक तीन करोड़ छह लाख, केरल में दो करोड़ नौ लाख, महाराष्ट्र में चार करोड़ 52 लाख, दिल्ली में एक करोड़ दो लाख तथा तमिलनाडु में दो करोड़ 38 लाख टीकाकरण हो सका है। प्रदेश में सबसे अधिक 77,785 टीके गाजियाबाद जिले में लगाए गए। लखनऊ में 74,062 टीके लगाए गए, कुल केंद्र 171 केंद्रों पर प्रदेश में सबसे कम 14,230 टीके हमीरपुर में लगे।
 

Related Posts