अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों वाराणसी में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं। रात के अंधेरे में हो रही शूटिंग के फैंस द्वारा जमकर विडियो बनाए गए और चुपचाप खूब तस्वीरें भी खींची गईं। पहले खबर आई थी कि रणबीर और आलिया की शूटिंग के दौरान सेट्स में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिससे इस फिल्म से जुड़ी कोई तस्वीर बाहर ना जा सके। लेकिन, बनारस के फैन भी कहां पीछे रहने वाले थे।
शूटिंग से पहले की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रणबीर और आलिया गंगा नदी पर नाव पर सवार हैं। एक नाव से दूसरे नाव पर सवारी करते हुए आलिया और रणबीर के कई विडियो सामने आए हैं। जैसा कि आप जानते हैं, इन दिनों उत्तर प्रदेश पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है, इस गर्मी से बचने के लिए ऐक्टर्स पोर्टेबल फैन का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखकर पता चलता है कि रणबीर और आलिया दोनों ही शॉट के लिए तैयार हो रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में आलिया ने रेड कलर का जैकेट और व्हाइट टॉप पहना है, जबकि रणवीर को डार्क ग्रीन कलर की टी-शर्ट में देख सकते हैं। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म पहले ईसिस साल के अंत में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन शूटिंग के बाद फिल्म के ग्राफिक्स का काम बहुत ज्यादा होने की वजह से करण जौहर ने इसे अगले साल रिलीज़ करने का फैसला किया है। रणबीर की अंतिम रिलीज़ फिल्म 'संजू' थी। बता दें, कि 'ब्रह्मास्त्र' में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट
अंधेरे में हो रही शूटिंग की फैन्स ने खूब फोटो खींचे