डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में बॉलिवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू जल्द ही नजर आएंगी। फिल्म की कहानी दुनिया की सबसे बुजुर्ग शॉर्पशूटर्स चंद्रो और प्रकाशी तोमर पर बेस्ड है। फिल्म में तापसी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। पोस्टर की आलोचना इसलिए हुई कि दो यंग ऐक्टर्स 60 साल की महिला का किरदार निभा रही हैं। इस पर तापसी ने कहा, 'मैं हैरान थी और यह सोचकर हंस रही थी कि उस वक्त किसी ने सवाल नहीं किया जब मैंने 30 की उम्र में कॉलेज गर्ल का रोल प्ले किया। उस वक्त किसी ने कुछ नहीं कहा जब बड़े अभिनेताओं ने कॉलेज के कैरक्टर्स को तब प्ले किया जब वे उम्र में काफी बड़े थे।' ऐक्ट्रेस ने कहा, 'यह अनोखी बात है कि दो ऐक्ट्रसेस ने अपने करियर के चरम पर अपनी उम्र से दोगुना दिखने का निर्णय किया जबकि आज ऐक्ट्रेस हमेशा यंग से यंग ही दिखना चाहती है। हमारे फैसले की प्रशंसा करने के बजाए लोग उसका इश्यू बना रहे हैं।' तापसी ने आगे बताया, 'मुझे बाद में प्रड्यूसर से पता चला कि सीनियर ऐक्टर्स को रोल के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्हें लगा कि यह काफी ऑफ बीट है। उनके लिए यह पर्याप्त मेनस्ट्रीम नहीं होगा तो उन्हें हामी नहीं भरी। मुझे यह बेहतरीन स्टोरी लगी और मैं यह करना चाहती थी।' तापसी ने कहा, 'मैं सच में उन्हीं लोगों को मेरे ऊपर सवाल उठाते देखना चाहूंगी जब मैं जल्द ही कॉलेज गर्ल का रोल निभाऊंगी। अब तो मैं कॉलेज से काफी दूर हूं, फिर देखते हैं कि कैसे ट्रोलिंग होती है।' यहां बता दें कि हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ तो इसकी आलोचना शुरु हो गई। इस पर अब ऐक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एंटरटेनमेंट
'सांड की आंख' में तापसी पन्नू आएगी नजर