YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली कैबिनेट का फैसला: फ्री वाई-फाई सुविधा जारी रहेगी, अब तक 10561 स्थानों पर लग चुके है हॉटस्पॉट

दिल्ली कैबिनेट का फैसला: फ्री वाई-फाई सुविधा जारी रहेगी, अब तक 10561 स्थानों पर लग चुके है हॉटस्पॉट

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई सुविधा जारी रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मुहर लगाई है। राजधानी दिल्ली में 10561 स्थानों पर सरकार हॉटस्पॉट लगा चुकी है। दिल्ली दुनिया का पहला शहर है जहां सरकार की तरफ से पूरे शहर के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर 2019 में आईटीओ बस स्टॉप से फ्री वाईफाई योजना की शुरुआत की थी। केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली में मुफ्त वाईफाई सुविधा देने के लिए 11 हजार हॉटस्पॉट लगाने लक्ष्य निर्धारित किया था। दिल्ली में अभी तक 10561 स्थानों पर फ्री वाई-फाई के हॉटस्पॉट लगाए जा चुके हैं। इनमें से 2208 हॉटस्पॉट बस स्टॉप पर लगाए हैं, जबकि 8353 अन्य जगहों पर लगाए हैं। लोगों को प्रति 500 मीटर की दूरी पर फ्री वाईफाई की सुविधा मिल रही है। अब 21 लाख से अधिक लोग एक साथ फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रत्येक हॉटस्पॉट की 100 मीटर रेडियस की रेंज है। हर व्यक्ति को 15 जीबी डाटा हर महीने मुफ्त में दिया जा रहा है। प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मुफ्त में मिल रहा है। औसतन 100 से 200 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है।
 

Related Posts