YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 बेहतर शिक्षा तक हो सभी की पहुँच छात्रों को दाखिला देने घर जा रही दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी

 बेहतर शिक्षा तक हो सभी की पहुँच छात्रों को दाखिला देने घर जा रही दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी

- स्लम क्लस्टर में एडमिशन हेल्पडेस्क; उच्च शिक्षा तक सभी की पहुंच की दिशा में डीएसईयू की अनूठी पहल
- डीएसईयू के कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम से हर वर्ग के विद्यार्थियों की होगी बेहतर स्किल एजुकेशन तक पहुँच

नई दिल्ली । दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने  पूरी दिल्ली में कम आय वाले स्लम क्लस्टर तक बेहतर स्किल एजुकेशन पहुँचाने के लिए एडमिशन हेल्पडेस्क शुरू किया है। यूनिवर्सिटी ने अपने अनोखे कार्यक्रम जिसमे यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए खुद विद्यार्थियों तक जाती है, के तहत दो स्लम क्लस्टर नवजीवन कैंप और कालकाजी ट्रांजिट कैंप में एक एडमिशन ड्राइव शुरू किया गया| इस आउटरीच कार्यक्रम में  स्थानीय विधायक और दिल्ली विधानसभा के शिक्षा समिति की अध्यक्ष आतिशी भी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए स्थापित स्किल यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किए गए विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में युवाओं के साथ जानकारी साझा करना था। डीएसईयू की टीम ने झुग्गी बस्तियों में घर-घर जाकर 10वीं और 12वीं पास कर चुके छात्रों से बात की तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति के अवसरों के साथ-साथ विभिन्न डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश मानदंड, पात्रता, प्रवेश परीक्षा के बारे में बताया है। 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विश्वविद्यालय के साथ अपनी पिछली बातचीत में कहा था कि , "परंपरागत रूप से, विद्यार्थी जानकारी लेने और एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी में जाते हैं, लेकिन इस प्रथा को बदलते हुए दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी खुद एडमिशन देने और एडमिशन संबंधी जानकारी साझा करने विद्यार्थियों तक जाएगी , खासकर उन स्टूडेंट्स तक जो लम्बे समय तक शिक्षा से वंचित रहे हैं। विधायक आतिशी ने इस आउटरीच प्रोग्राम में बच्चों व उनके पेरेंट्स से स्किल एजुकेशन और एंत्रप्रेन्योरशिप के अवसरों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि , "यह उन छात्रों के लिए एक शानदार मौका  है जो 10 वीं- 12 वीं के बाद जॉब ओरिएंटेड उच्च शिक्षा पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि DSEU में पाठ्यक्रमों को इंडस्ट्रीज की साझेदारी के साथ बनाया गया हैं और प्रत्येक पाठ्यक्रम के साथ इंटर्नशिप एम्बेडेड है|  इस प्रकार एडमिशन लेने के तुरंत बाद से ही विद्यार्थियों बेहतर ढंग से इंडस्ट्रीज के साथ कनेक्ट रहेंगे। डीएसईयू ने 25 से अधिक स्लम क्लस्टर में इस तरह के आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए हैं| जो विभिन्न  आय वर्गों केविद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए डीएसईयू के ज़्यादातर कैंपस के आसपास स्थित हैं। उपकुलपति प्रो. नेहारिका वोहरा ने कहा की, “हमारी कोशिश रहती है कि कोई भी विद्यार्थी जानकारी के अभाव में अवसरों को न खोए। डीएसईयू में, हम सभी स्टेकहोल्डर्स – स्टूडेंट्स, टीचर्स, पेरेंट्स, इंडस्ट्री और सरकार को स्किल्स सीखने-सिखाने और इसके विकास को प्राथमिकता देने के लिए आमंत्रित करते है| डीएसईयू द्वारा जुलाई के अंतिम सप्ताह में शकूर बस्ती, पोचनपुर कॉलोनी, मुनिरका गांव, मदनपुर खादर और इसी तरह की बीस अन्य कॉलोनियों के पास कम आय वाली कम्युनिटी में भी इसी तरह के आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया था। डीएसईयू में दाखिले की प्रक्रिया चल रही हैं और इसके विभिन्न डिप्लोमा और ग्रेजुएशन कोर्सेज़  के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2021 तक बढ़ा दी गई है। डीएसईयू 11 प्रमुख डिग्री कोर्सेज़ में दाखिले ले रहा है इसमें डेटा एनालिटिक्स, हॉस्पिटैलिटी एंड हाइजीन मैनेजमेंट, डिजिटल मीडिया एंड डिजाइन, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स शामिल है।  डीएसईयू इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग प्रोग्राम के तहत इंजीनियरिंग आधारित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों को अपने डिप्लोमा को बी.टेक में अपग्रेड करने का विकल्प भी दे रहा है| कोर्सेज़ के बारे में अधिक जानकारी डीएसईयू की आधिकारिक वेबसाइट www.dseu.ac.in पर देखी जा सकती है।
 

Related Posts