YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

2022 से पहले सारे एक्सप्रेस-वे पूरा करेगी योगी सरकार

2022 से पहले सारे एक्सप्रेस-वे पूरा करेगी योगी सरकार

योगी सरकार 2022 विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे को पूरा करने पर ध्यान दे रही है। इससे पहले 2017 के राज्य चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को अपनी सरकार की उपलब्धि बताकर वोट मांगे थे, जबकि 2007 में हुए विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री मायावती ने यमुना एक्सप्रेसवे को चुनावी मुद्दा बनाया था। योगी सरकार फिलहाल चार बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है, जिन्हें वह 2022 में होने वाले चुनावों से पहले पूरा करना चाहती है। इनमें प्रोजेक्ट्स में सरकार की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है। 341 किलोमीटर का यह एक्सप्रेसवे लखनऊ को अमेठी, आंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, आजमगढ़ और मऊ होते हुए गाजीपुर से जोड़ेगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस परियोजना के लिए अब तक 96 फीसदी जमीन खरीदी जा चुकी है। राज्य के प्रमुख सचिव अनूप चंद्र पांडेय और उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अवनीश अवस्थी ने पिछले रविवार को संबंधित प्राधिकरणों को 15 जून तक बची हुई जमीन खरीदने का काम पूरा करने का निर्देश दिया। योगी आदित्यनाथ ने इसी साल 29 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ को प्रयागराज से जोडऩे वाली गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की घोषणा की थी। 600 किलोमीटर की यह परियोजना मेरठ, ज्योतिबा फुले नगर, संभल, बदायूं, फर्रूखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ जैसे जिलों को प्रयागराज से जोड़ेगी। इसके लिए आने वाले महीनों में सर्वे शुरू होने की उम्मीद है। 

Related Posts