YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोहली फिर हुए एंडरसन के शिकार, वर्षा बाधित मैच में भारत के 4 विकेट पर 125 रन

कोहली फिर हुए एंडरसन के शिकार, वर्षा बाधित मैच में भारत के 4 विकेट पर 125 रन

नॉटिंघम । ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में भारत - इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में अपनी पहली पारी में इंग्लैंड के 183 रन का पीछा करते हुए भारत में 4 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं। अपना रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी करके भारत की मजबूती का संकेत दिया था। लेकिन 36 रन पर ओलिवर रॉबिंसन ने रोहित शर्मा को सैम करन के हाथों केस करवा कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलवाई। रोहित ने 160 गेंदों में छह चौके की सहायता से 36 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा 4 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर जोस बटलर द्वारा लपक लिए गए। विराट कोहली पर जेम्स एंडरसन फिर हावी रहे उन्होंने बिना खाता खोले कोहली को बटलर के हाथों कैच करा दिया। अजिंक्य रहाणे को जॉनी बेयरस्टो ने रन आउट कर दिया और भारत का चौथा विकेट 112 दिन के भीतर ही गिर गया। जब भारत के 46।2 ओवर में 125 रन बने थे उसी समय बारिश ने मैच में बाधा डाली। लोकेश राहुल 149 गेंदों में 9 चौके की सहायता से 57 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के एंडरसन को दो विकेट मिले हैं रॉबिंसन ने एक विकेट लिया है। भारत 58 रनों से पीछे है। 
 

Related Posts