YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

जब मैं छोटी थी तब पूरी टॉम ब्वाय थी: दिशा -भीतर से अभी भी मैं बेहद शर्मीली हूं

जब मैं छोटी थी तब पूरी टॉम ब्वाय थी: दिशा  -भीतर से अभी भी मैं बेहद शर्मीली हूं

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी ने हाल में अपने करियर और लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की। अपने लुक्स के बारे में बात करते हुए दिशा ने कहा, 'फिजकली मेरा काफी ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है लेकिन भीतर से अभी भी मैं बेहद शर्मीली हूं। मैं एक ऐसी लड़की हूं जो शॉर्ट्स, बास्केटबॉल जर्सी और स्पोर्ट्स शू पहनना पसंद करती हूं। मैं जब छोटी थी तो पूरी टॉम बॉय थीं। स्कूल में मेरे बहुत छोटे बाल होते थे। मॉडल बनने से पहले मेरी स्कूलिंग बरेली में हुई और फिर आगे की पढ़ाई लखनऊ और नोएडा में। मैं पायलट बनना चाहती थी लेकिन एक समय आते-आते मेरी इच्छाएं बदल गईं।' मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली दिशा कहती हैं कि उनकी फैमिली अब उनके ग्लैमरस लुक से बिल्कुल परेशान नहीं है। दिशा ने यह भी बताया कि उनकी मां एक अलग नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर उन्हें स्टॉक करती हैं। हालांकि दिशा ने कहा कि उनकी ग्लैमरस फोटो देखकर कभी-कभी उनके पिता को अजीब भी लगता है। सलमान जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम करने के बारे में दिशा ने बताया कि पहले दिन शूट में उनका और सलमान का सर्कस वाला सीन था जिसमें काफी खतरनाक स्टंट करना था। दिशा ने कहा कि वह उस समय काफी फोकस्ड थीं और इसलिए पहले ही दिन सलमान के साथ शूटिंग में नर्वस होने का मौका ही नहीं आया। अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में दिशा ने कहा, 'मुझे आज तक किसी लड़के ने प्रपोज नहीं किया है। मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं। मुझे कभी लड़कों की तरफ से ऐसा अटेंशन ही नहीं मिला है।' टाइगर के बारे में दिशा का कहना है कि वह उन्हें इंप्रेस करने की काफी लंबे समय से कोशिश कर रही हैं लेकिन उन्हें लगता है कि टाइगर उनमें दिलचस्पी ही नहीं लेते हैं। दिशा ने कहा, 'हम साथ में डिनर पर जाते हैं, घूमते-फिरते हैं लेकिन मुझे फ्रेंडशिप से ज्यादा चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है।' दिशा ने यह भी कहा कि वह टाइगर के साथ अपना रिश्ता दोस्ती से आगे ले जाना चाहती हैं लेकिन यह उनका एकतरफा प्यार है। मालूम हो कि दिशा पाटनी अपनी इंस्टाग्राम इमेज जैसी नहीं हैं। धोनी की बायॉपिक से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली दिशा अब सलमान की अगली फिल्म 'भारत' में एक छोटा सा किरदार निभाती नजर आएंगी।  

Related Posts