जम्मू । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मां को मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब किया है। गुलशन नजीर को पहले भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया ता। नजीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की पत्नी हैं। ईडी ने इससे पहले उन्हें 14 जुलाई को तलब किया था। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत दर्ज आपराधिक मामला ईडी द्वारा महबूबा के एक कथित सहयोगी के परिसर में मारे गए छापे में बरामद हुई दो डायरी से संबंधित है।
लीगल
मनी लॉन्ड्रिंग केस में महबूबा मुफ्ती की मां को ईडी ने किया तलब