हाल में एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे से कार्तिक से लिंक-अप की खबरों के बारे में पूछा गया। कार्तिक के साथ काम करने के बारे में अनन्या ने कहा, 'कार्तिक हमेशा अपने सीन को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। उनकी हिंदी काफी अच्छी है और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा है। मुझे लगता है कि वह काफी कूल हैं।' जब अनन्या से कार्तिक के साथ उनकी लिंक-अप की खबरों के बारे में पूछा गया कि ऐसी खबरें सुनने के बाद उन्हें कैसा लगता है? तो इसके जवाब में अनन्या ने कहा, 'मुझे ऐसी खबरें बहुत क्यूट और मजेदार लगती हैं। मैं ऐसी खबरें सुनकर खुश हूं।' यहां बता दें कि बालीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में धमाकेदार डेब्यू किया है। वैसे अनन्या बॉलिवुड डेब्यू से पहले ही काफी चर्चा में रही हैं और अब वह ऐक्टर कार्तिक आर्यन के साथ कथित अफेयर के कारण चर्चा में रहती हैं। अनन्या इस समय कार्तिक आर्यन के साथ 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में काम कर रही हैं।