YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 19 हजार लोगों पर कार्रवाई, 9 महीनों में मनपा ने वसूला 39 लाख जुर्माना

सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 19 हजार लोगों पर कार्रवाई, 9 महीनों में मनपा ने वसूला 39 लाख जुर्माना

मुंबई, । मुंबई महानगरपालिका प्रशासन द्वारा सड़क पर थूकने पर पाबंदी लगाए जाने के बावजूद कई लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. परिणामस्वरूप ऐसे लोगों को सड़कों पर थूकना काफी महंगा साबित हो रहा है. दरअसल,  मुंबई मनपा कोरोना काल के इस दौर में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर सख्ती बरत रही है. वहीं, मनपा प्रशासन ने कहा कि शहर में पिछले 9 महीनों में सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 19 हजार से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया है और इनसे 39 लाख 13 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. मालूम हो कि इस समय मनपा सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए पकड़े जाने वाले लोगों से 200 रुपये जुर्माना वसूल रही है. इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी कार्रवाई तेज करने के साथ ही प्रभावी जनजागरूकता के आदेश दिए हैं. वहीं, मनपा प्रशासन ने एक बार फिर नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, अपने हाथों को बार-बार साफ करने और दो व्यक्तियों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है. इन नियमों को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मनपा लगातार कार्रवाई कर रही है.
 

Related Posts