YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर की पोस्ट पर दावा ठोका

शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर की पोस्ट पर दावा ठोका

 शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से नई लोकसभा में डिप्टी स्पीकर की पोस्ट अपनी पार्टी को देने की मांग की है। शिवसेना लोकसभा चुनाव में 18 सीटों पर जीत हासिल करके एनडीए के दूसरे सबसे बड़े सहयोगी दल के तौर पर उभरी है, इसलिए उद्धव ने ज्यादा मंत्री पद की मांग की है। उन्होंने एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल अपनी पार्टी के इकलौते सांसद को ज्यादा दमदार पोर्टफोलियो दिए जाने पर जोर दिया है। शिवसेना के मंत्री को हेवी इंडस्ट्रीज ऐंड पब्लिक एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री दी गई है। शिवसेना के संसदीय दल के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और सेंट्रल गवर्नमेंट में उच्चस्तरीय पदाधिकारियों से कहा है कि एनडीए का दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी दल होने के नाते शिवसेना का डिप्टी स्पीकर पोस्ट पर स्वाभाविक दावा बनता है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे अनुरोध पर सकारात्मक तरीके से विचार किया जाएगा। संयोग से राज्यसभा में एनडीए के दूसरे सबसे बड़े सहयोगी दल को कुछ महीने पहले ऊपरी सदन के डिप्टी चेयरमैन की पोस्ट दी गई थी। राउत ने कहा, बीजेपी को लोकसभा में अपने बल पर बहुमत मिलने से हमें बहुत खुशी हुई है लेकिन सहयोगी दलों की ताकत का भी सम्मान किया जाना भी जरूरी है। इसलिए उद्धव जी की तरफ से उन्हें कहा गया है कि लोकसभा में 18 और राज्यसभा में तीन सदस्यों वाली शिवसेना के लिए सिर्फ एक मंत्री पद संसद में उनकी पार्टी की क्षमता से हिसाब से वाजिब नहीं है। इसलिए शिवसेना को केंद्रीय मंत्रिमंडल में ज्यादा तार्किक और यथोचित प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए और यह काम मंत्रिमंडल में जल्द विस्तार करके किया जा सकता है।

Related Posts