YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ओवैसी की पार्टी से कोई मतभेद नहीं, हम मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं 

 ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ओवैसी की पार्टी से कोई मतभेद नहीं, हम मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं 

लखनऊ । आने वाले साल में यूपी में विधानसभा के चुनाव होने है। राजनीतिक समीकरणों को साधने के लिए सभी पार्टिया अपने-अपने दांव चलाना शुरु कर दिया है। हाल में ही सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की थी। इसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया था। कि ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर से एनडीए के साथ जा सकते हैं।इस बीच राजभर ने तमाम कयासों को खारिज कर कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी एआईएमआईएम से कोई मतभेद नहीं है।
राजभर ने कहा कि हम ओवैसी के साथ ही चुनाव लड़ने वाले हैं, हम उनसे अलग नहीं हुए हैं। राजभर ने कहा कि वह 27 अक्टूबर के बाद अपनी स्थिति स्पष्ट कर देने वाले है। वर्तमान में देखे तो ओमप्रकाश राजभर ने असदुद्दीन ओवैसी से संबंधों को लेकर दिए गए बयान के जरिए राजनीतिक चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की है। इसके साथ ही साथ ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर भी निशाना साधकर महंगाई बढ़ाने और बाढ़ की स्थिति को नहीं संभालने को लेकर आरोप लगाया। आपको बता दें कि 2017 के चुनाव में ओमप्रकाश राजभर भाजपा के साथ थे। उन्हें योगी कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया था। लेकिन बाद में वह अलग हो गए थे और भाजपा के खिलाफ लगातार हमलावर हैं।
 

Related Posts