YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

संयुक्त राष्ट्र में म्यांमा के राजदूत को मरने की साजिश रचने के आरोप में दो नागरिकों गिरफ्तार

संयुक्त राष्ट्र में म्यांमा के राजदूत को मरने की साजिश रचने के आरोप में दो नागरिकों गिरफ्तार

वाशिंगटन । म्यांमा के दो नागरिकों को इन आरोप में गिरफ्तार किया गया है, कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में म्यांमा के राजदूत क्यॉ मोई तुन को रास्ते से हटाने के लिए उन्हें घायल कर उनकी हत्या करने की साजिश रची। राजदूत ने इस वर्ष की शुरुआत में सत्ता में काबिज होने वाले सैन्य जुंटा का विरोध किया था। अमेरिकी अटॉर्नी ऑडरे स्ट्रॉस ने कहा कि फ्यो हेइन तुत और ये हेइन जॉ ने म्यांमा के राजदूत को गंभीर रूप से घायल करने या उनकी हत्या करने की साजिश रची और इस हमले को अमेरिका में ही अंजाम दिया जाना था। अधिकारियों ने बताया कि जमा दस्तावेजों के मुताबिक म्यांमा की सेना को हथियार बेचने वाले थाईलैंड के हथियारों के सौदागर ने इन दोनों को राजदूत को नुकसान पहुंचाने का काम दिया, ताकि राजदूत पद से हट जाएं, यदि राजदूत पद से फिर भी नहीं हटते,तब उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई थी।
उल्लेखनीय है कि म्यांमा की सेना ने इस वर्ष फरवरी में असैन्य सरकार का तख्ता पलट कर दिया था। म्यांमा के मान्यता प्राप्त संयुक्त राष्ट्र के राजदूत क्यॉ मोई तुन ने असैन्य नेता आंग सान सू ची को पदच्युत करने का कड़ा विरोध किया था और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा लोकतंत्र की बहाली’’ की मांग की थी। म्यांमा की सेना ने तुन को पद से हटाने का प्रयास किया था लेकिन राजनयिकों को मान्यता देने वाली 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ऐसी मांग पर कोई कदम नहीं उठाया। 
 

Related Posts