
नाटिंघम । भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज के एल राहुल ने कहा कि 2018 के इंग्लैंड दौरे पर मिली नाकामी से उन्होंने सीख लिया कि कठिन हालात में बैक शॉट पर काबू रखना अहम है,इससे उन्हें मौजूदा दौरे पर मदद मिल रही है। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में शतक लगाया और पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बना, भारत को 95 रन की बढ़त बना ली।
राहुल ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि मेरे दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता था। मुझे लगता था कि टेस्ट क्रिकेट में हर गेंद पर दो या तीन अलग शॉट खेल सकता हूं लेकिन मुझे समझ में आया कि उन पर काबू रखना होगा। कई बार विकेट चुनौतीपूर्ण होते हैं जिन पर अच्छे गेंदबाजों का सामना करते हुए कुछ शॉट्स खेलने से बचना जरूरी होता है। मैंने टेस्ट क्रिकेट में अपने पिछले खराब प्रदर्शन से सबक लेकर सुधार किया है। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ कर कहा कि यहां खेलना चुनौतीपूर्ण है, उनके पास बेहतरीन गेंदबाज है। एंडरसन और ब्रॉड काफी कुशल है और कई बार टीम को मैच जिता चुके हैं। उन्हें खेलना आसान नहीं है।