YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में नौ अगस्त से खुल सकेंगे साप्ताहिक बाजार 

 दिल्ली में नौ अगस्त से खुल सकेंगे साप्ताहिक बाजार 

नई दिल्ली । दिल्ली में सभी साप्ताहिक बाजार नौ अगस्त से खुल सकेंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार इन बाजारों से जुड़े गरीबों की आजीविका को लेकर चिंतित है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोविड उपयुक्त व्यवहार का अनुसरण करें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सोमवार से साप्ताहिक बाजार खोले जा रहे हैं। ये गरीब लोग हैं। सरकार उनकी आजीविका को लेकर काफी चिंतित है। बहरहाल, हर किसी का स्वास्थ्य एवं जीवन भी महत्वपूर्ण है। मैं हर किसी से अपील करता हूं कि इन बाजारों के खुलने के बाद कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाएं।"
ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 19 अप्रैल को लागू लॉकडाउन के कारण साप्ताहिक बाजार बंद थे। बाद में हर निगम क्षेत्र में एक साप्ताहिक बाजार को कोविड उपयुक्त व्यवहार और आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ खोलने की अनुमति दी गई।
 

Related Posts