सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में अपने उत्पादन में आठ फीसदी बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है। कंपनी पिछले वित्त वर्ष में 60.7 करोड़ टन के मुकाबले इस वर्ष 66 करोड़ टन उत्पादन का प्रयास करेगी। साथ ही कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय की भी योजना बनाई है। वहीं कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपए की आमदनी का भी लक्ष्य बनाया है। बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 में 61 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था, मगर कंपनी 60.7 करोड़ टन तक ही पहुंच सकी।