YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

लालू के कुनबे में मनमुटाव, तेजप्रताप यादव के पोस्टर से तेजस्वी गायब, लालू-राबड़ी दिखे

लालू के कुनबे में मनमुटाव, तेजप्रताप यादव के पोस्टर से तेजस्वी गायब, लालू-राबड़ी दिखे

पटना । बिहार में जेडीयू की नीतीश सरकार पर हमलावर रहने वाली राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुशासन बाबू पर निशाना साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। आरजेडी हर दिन आंदोलन और प्रदर्शन कर रही है वहीं दूसरी ओर पार्टी के भीतर ही मनमुटाव की बात की चर्चा है। लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव  ने अचानक छात्र राजद के बिहार भर के सभी पदाधिकारियों और छात्र नेताओं की बैठक बुलाई है। आज यानी 8 अगस्त को राजद के पार्टी कार्यालय में ही एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है, जिसकी अगुआई खुद तेजप्रताप यादव करेंगे। सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय के नेताओं को आज तेजप्रताप संबोधित कर बिहार में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन तैयार करने की रणनीति बनाएंगे। इसके लिए पटना शहर भर में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए हैं।
इस पोस्टर में तेजप्रताप यादव का बड़ा चेहरा सामने है। साथ ही राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव की तस्वीर है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इस पोस्टर में जगह नहीं दी गई है। तेजस्वी को पोस्टर में शामिल नहीं करने पर मनमुटाव जैसी बातों का बाजार गर्म है। इससे पहले तेजस्वी यादव के पोस्टर में भी तेजप्रताप को जगह नहीं मिली थी ऐसे में मनमुटाव की बातों से इंकार नहीं किया जा सकता है। तेजप्रताप द्वारा बुलाई गई बैठक को लेकर लगाए गए पोस्टर में तेजस्वी को जगह नहीं मिलने को पहले के पोस्टर से जोड़कर देखा जा रहा है। राजद के कुछ नेताओं ने दबी जुबान में बताया कि इससे पहले राजद के बड़े कार्यक्रमों और चुनाव के दौरान लगाए गए पोस्टर में तेजप्रताप यादव को भी शामिल नहीं किया गया था। पोस्टर में शामिल नहीं करने के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि यह अंदरूनी नाराजगी का नतीजा है।
तेजप्रताप यादव की नाराजगी कई मौकों पर साफ दिखाई पड़ती है। इससे पहले राजद के 25 वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर इशारों में नाराजगी जताते हुए कहा था कि जगदा बाबू हमसे नाराज हैं। कार्यक्रम में देर से पहुंचे तेजप्रताप ने तंज कसते कसते हुए कहा था कि मुझे आने में थोड़ी देर हुई तो तेजस्वी यादव ने पहले ही मंच संभाल लिया। हालांकि तेजप्रताप हर मंच पर तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण बताते रहे हैं, पर अपनी बात खुलकर रखने के लिए भी जाने जाते हैं।
 

Related Posts