YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल रद्द,  भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच ड्रा  

 बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल रद्द,  भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच ड्रा  

नॉटिंघम । नॉटिंघम में बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल रद्द करना पड़ा जिसके कारण भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच ड्रा हो गया है। भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन और बनाने थे और 9 विकेट बचे हुए थे। बारिश की वजह से आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लगातार बारिश होने के कारण टेस्ट मैच को आपसी सहमती से ड्रा पर खत्म करना पड़ा है। शनिवार को चौथे दिन के खेल खत्म होने के समय भारत के रोहित शर्मा  और चेतेश्वर पुजारा क्रिज पर डटे हुए थे। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 52 रन बना लिए थे। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया था। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहला पारी केवल 183 रन पर आउट हो गई थी, हालांकि दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 303 रन जरूर बनाए लेकिन भारत को बड़ा लक्ष्य देने में असफल रहे थे। 
टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड में कभी भी 200 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया है। ऐसे में यह लक्ष्य भी भारत के लिए मुश्किल भरा हो सकता था। भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल साल 1971 में ओवल टेस्ट मैच में किया था। उस टेस्ट मैच में भारत को 173 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे भारतीय टीम ने हासिल करने में सफलता पाई थी। वह टेस्ट मैच भारत ने 4 विकेट से जीता था।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  ने पहले टेस्ट मैच में गजब की गेंदबाजी की है और 9 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं। बुमराह ने जहां पहली पारी में 4 विकेट लिए थे तो वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था।  वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया था और 109 रन बनाकर बुमराह की ही गेंद पर आउट हुए थे। यह रूट का 21वां टेस्ट शतक है। इसके अलावा सैम कुरेन ने 32 रन की पारी खेली। 
 

Related Posts