YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

फवाद ने विश्वकप पर ध्यान देने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कहा

फवाद ने विश्वकप पर ध्यान देने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कहा

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर फवाद अहमद ने विश्व कप  पर पूरा ध्यान देने के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है हालांकि वह छोट प्रारुप के लिए उपलब्ध रहेंगे।  फवाद को उनके राज्य विक्टोरिया की टीम ने भी केन्द्रीय अनुबंध नहीं दिया। फवाद ने इस साल केवल दो शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट खेले हैं। फवाद ने कहा, "मैं क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं, इसलिए मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल था। मैं चार दिवसीय क्रिकेट को पसंद करता हूं। मैं जिस तरह से अभ्यास करता हूं और जिस तरह से घंटों नेट्स में बिताता हूं, मैं मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह खेल का आनंद लेता हूं।" उन्होंने कहा, "यह बेहद कठिन फैसला था, परन्तु यह मेरे पास मौजूद सर्वश्रेष्ठ विकल्पों में से एक था और भविष्य भी इसी तरह का है। हर चीज का अंत होना है।
फवाद ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2013 में तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं, लेकिन इसके बाद वह दोबारा टीम में जगह नहीं बना पाए। फवाद का हाल ही में बिग बैश लीग में प्रदर्शन अच्छा रहा था। फवाद ने सिडनी थंडर से खेलते हुए 14 मैचों में 7.02 की औसत से 13 विकेट लिए थे। फवाद को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में उन्हें जगह मिलेगी। 

Related Posts