नई दिल्ली । दिल्ली में रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए, यहाँ कोरोना संक्रमण दर 0।1 फीसदी है। 24 घंटों के दौरान एक भी मौत नहीं हुई। दो अगस्त और चार अगस्त को भी कोरोना से मौतों की संख्या शून्य थी। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड से कुल मौतों का आंकड़ा 25,066 है।
दिल्ली में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 536 है। होम आइसोलेशन में 170 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है। रिकवरी दर लगातार 24वें दिन 98.21 फीसदी रही। दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 केस नए केस सामने आए। अब कुल आंकड़ा 14,36,761 हो गया है। इन 24 घंटों में 95 मरीज डिस्चार्ज हो गए। स्वस्थ हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,11,159 हो गया है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए, एक भी मौत नहीं हुई