YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 अब हर शुक्रवार सुनेंगे जवानों की फरियाद दिल्ली पुलिस आयुक्त

 अब हर शुक्रवार सुनेंगे जवानों की फरियाद दिल्ली पुलिस आयुक्त

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जवानों और अधिकारियों को संबोधित किया। नए पुलिस मुख्यालय स्थित विमर्श हॉल में पुलिस आयुक्त के अलावा स्पेशल सीपी मौजूद रहे। बाकी अधिकारी व जवान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस आयुक्त से जुड़े रहे। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने अपनी फोर्स को लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने की हिदायत दी। आयुक्त ने ऐलान किया कि वह हर शुक्रवार को ओपन हाउस के दौरान जवानों की फरियाद सुनेंगे। सीपी ने जवानों के कल्याण से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों का भी जिक्र किया। सीपी ने वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर केस की जांच पर जोर दिया। अधिकारियों व पुलिस के 10550 जवानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा। सीपी ने बताया कि छोटे दुकानदारों, ऑटो ड्राइवर व अन्य लोगों को अपनी आंख और कान बनाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा सकती है। महकमे में ट्रांसफर-पोस्टिंग के दौरान अब पहले से ज्यादा पारदर्शिता लाई जाएगी। वहीं ओपन हाउस के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान विभाग से जुड़ी अपनी समस्याओं को सीधे सीपी से बता सकेंगे। पुलिस की पहली प्राथमिकता संगठित अपराध पर लगाम लगाना होता है। ऐसे में संगठित अपराध की रोकथाम के लिए कदम उठाए जाएं। दिल्ली में यदि अपराध कम होंगे तो हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। पुलिस आयुक्त ने सीनियर अधिकारियों को जूनियर के लिए रोल मॉडल बनने के लिए कहा है।
 

Related Posts