नई दिल्ली । दिल्ली सरकार स्कूलों को खोलने का फैसला लेने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करेगी। समिति में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। समिति के अनुशंसा पर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई।उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि स्कूलों को खोलने के लिए विशेषज्ञ समिति बनाई जाए, जो मानक संचालन प्रक्रिया तय करेगी। स्कूल खोलने के लिए दिल्ली सरकार ने सर्वे कराया था। इसमें 90 फीसदी अभिभावकों ने स्कूल खोलने पर हामी भरी थी। इसकी रिपोर्ट बैठक में रखी गई। रिपोर्ट पर चर्चा के बाद मानक संचालन प्रक्रिया बनाने के लिए कमेटी गठित की गई थी।
अधिकारियों के साथ विशेषज्ञ समिति स्कूलों की तैयारियां, कर्मचारियों के टीकाकरण, संक्रमण की रोकथाम के उपाय आदि का मूल्यांकन करेगी। सभी हित धारकों की राय और सुझाव और समिति की राय के बाद ही स्कूल खोलने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। राजधानी में कोरोना के हालात पर चर्चा करते हुए बैजल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना से हालात नियंत्रण में है। इसी स्थिति को कायम रखने के लिए सभी विभागों को साथ मिलकर काम करना होगा।
रीजनल नार्थ
विशेषज्ञ समिति तय करेगी कब खुलेंगे स्कूल, आपदा प्रबंधन की बैठक में फैसला