मुंबई । घरेलू बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 600 रुपए गिरकर 46029 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह सोने का करीब चार महीने का न्यूनतम स्तर है। चांदी 1000 रुपए की गिरावट के साथ 63983 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से 10,171 रुपए नीचे है। पिछले सत्र में सोना और चांदी क्रमश: 1000 रुपए और 2000 रुपए सस्ते हुए थे। वैश्विक बाजारों में सोना 4.4 फीसदी तक लुढ़क गया क्योंकि उम्मीद से बेहतर अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने आशंका जताई थी कि फेडरल रिजर्व उम्मीद से ज्यादा तेजी से दरें बढ़ाएगा। हाजिर सोना 2.3 फीसदी गिरकर 1,722.06 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी 2.6 फीसदी गिरकर 23.70 डॉलर पर रही।
इकॉनमी
सोना और चांदी में गिरावट