YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मुंबई लोकल में सफर के लिए क्यूआर पास होगा जरूरी

 मुंबई लोकल में सफर के लिए क्यूआर पास होगा जरूरी

मुंबई, । पिछले साल २२ मार्च से मुंबई लोकल ट्रेन आमजनों के लिए बंद है मगर एक बार फिर जल्द ही आमजन मुंबई लोकल से सफर कर पाएंगे. दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार रात घोषणा की है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज ले ली हैं. वो सभी मुंबईवासी 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. फिलहाल लोकल ट्रेनों में सिर्फ सरकारी कर्मचारियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को ही यात्रा करने की अनुमति है. इसमें भी लोकल ट्रेन में वो ही यात्री सफर कर सकेंगे जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगे हुए 14 दिन का समय पूरा हो चुका है. इससे पहले उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे पास के लिए विशेष रूप से बनाए गए ऐप पर आवेदन करना होगा. जिन यात्रियों के पास स्मार्टफोन हैं वो पास स्पेशल ऐप के जरिए ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे लोग स्थानीय निकाय के वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं. दरअसल लोगों के लिए क्यूआर पास प्राप्त करने के लिए एक विशेष ऐप बनाया गया है जो पूरी तरह से टीका लगाए हैं और जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक के बाद 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है. ऐसे लोगों के लिए है. क्यूआर कोड इसलिए जरूरी है क्योंकि ये रेलवे अधिकारियों को लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों की प्रामाणिकता को सत्यापित करने में मदद करेंगा.
 

Related Posts