YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पाकिस्तान: तोड़े गए मंदिर को मरम्मत के बाद हिंदुओं के हवाले किया गया

पाकिस्तान: तोड़े गए मंदिर को मरम्मत के बाद हिंदुओं के हवाले किया गया

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के भोंग शहर में पिछले सप्ताह कट्टरपंथियों की उन्मादी भीड़ द्वारा तोड़े गए एक हिंदू मंदिर की मरम्मत के बाद इसे हिंदू समुदाय के हवाले कर दिया गया है। सरकारी अधिकारी की तरफ से इस विषय में जानकारी दी गई। जिला प्रशासनिक अधिकारी खुर्रम शहजाद ने कहा कि स्थानीय हिंदू लोग जल्द ही मंदिर में पूजापाठ शुरू करेंगे।
पांच दिन पहले मुस्लिम लोगों के एक गुट ने मंदिर पर हमला बोल दिया था। इन लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी और मुख्य द्वार को आग के हवाले कर कर दिया था। उनका गुस्सा इस बात से था कि कोर्ट ने एक आठ वर्षीय हिंदू बच्चे को जमानत दे दी थी जिस पर कथित तौर पर एक धार्मिक स्कूल का अपमान करने का आरोप था। जिस 8 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया गया था उसपर कथित तौर पर आरोप है कि उसने स्कूल की लाइब्रेरी पर पेशाब किया जहां इस्लाम संबंधी धार्मिक चीजें लिखी हुई थीं। भीड़ ने आरोप लगाया था कि बच्चे ने ईशनिंदा की है जिसकी पाकिस्तान में सजा मौत है।
इस मामले में बाद में  दर्जनों लोगों को हिंदू मंदिर तोड़ने के कृत्य में शामिल होने के शक में गिरफ्तार किया गया था और कहा गया था कि इन लोगों को मंदिर की मरम्मत के लिए पैसे देने होंगे। बता दें कि मुस्लिम बाहुल्य पाकिस्तान में हिंदू और मुस्लिम दोनों शांति से रहते हैं लेकिन बीते कुछ सालों में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं।
 

Related Posts