YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

गुना एसडीएम शिवानी गर्ग का व्हाट्सएप पर जारी फरमान मंत्रालय पहुँचा

गुना एसडीएम शिवानी गर्ग का व्हाट्सएप पर जारी फरमान मंत्रालय पहुँचा

गुना जिले में अपर कलेक्टर दिलीप मंडावी के खिलाफ एसडीएम शिवानी गर्ग का व्हाट्सएप पर फरमान चर्चा में आने के बाद अब मामला मंत्रालय पहुँच गया है।  जानाकरी के अनुसार एडीएम मंडावी के खिलाफ जिले के अधिकारियों ने प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को एक शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें एसडीएम शिवानी गर्ग समेत नायब तहसीलदार, आरआई एवं पटवारियों के नाम एवं हस्ताक्षर हैं। शिकायत में आरोप हैं कि एडीएम मंडावी शराब, मांस एवं अन्य निजी उपयोग की वस्तुओं की मांग करते हैं, एवं मांग पूरी नहीं होने पर झूठे केस बनाकर भविष्य खराब करने की धमकी देते हैं। वे तीन महीने से विश्राम गृह में ठहरे हैं, जिसका भुगतान निचले कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। गोरतलब हे की इससे पहले एसडीएम शिवानी गर्ग का व्हाट्सएप पर एक फरमान वायरल हुआ था। जिसमे लिखा था 'कोई भी एडीएम को दारू और चिकन नहीं पहुंचाएगा। अगर किसी ने ऐसा किया, तो उसके खिलाफ मैं कार्रवाई करूंगी। " हालांकि मामले ने तूल पकड़ा, तो पटवारियों को बुलाकर उनके मोबाइल से इसे डिलीट भी करा दिया था। हालांकि यह मामला पुराना बताया जा रहा है। लेकिन अब मामला भोपाल पहुँच चुका है, सत्रो का कहना है की जल्द ही मामले सम्बंधित सभी अधिकारियों को तलब किया जा सकता है।

Related Posts