मुंबई । तमिल फिल्म अभिनेत्री और ख्यात मॉडल मीरा मिथुन को दलितों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध दलित समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद मीरा के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस की साइबर विंग में मामला दर्ज किया है। मीरा मिथुन के खिलाफ ये शिकायत दलित समुदाय का सपोर्ट करने वाली राजनीतिक पार्टी विदुथलाई चिरुथगाई कच्छी (वीसीके) ने दर्ज कराई है।
वीसीके पार्टी ने अभिनेत्री पर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया, जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों को अपशब्द करे। मीरा मिथुन ने एक शो के दौरान कहा था कि सभी दलित जाति के फिल्म वर्कर्स को इंडस्ट्री से बाहर कर देना चाहिए। बता दें कि मीरा मिथुन टीवी शो 'बिग बॉस तमिल' की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह अग्नि सिरागुगल, 8 थोट्टक्कल और ग्रघनम जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
रीजनल वेस्ट
दलितों के विरुद्ध टिप्पणी करने पर तमिल अभिनेत्री मीरा मिथुन गिरफ्तार