YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मुझसे नहीं बल्कि राहुल से है मोदी का मुकाबला : प्रियंका

मुझसे नहीं बल्कि राहुल से है मोदी का मुकाबला : प्रियंका

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला मुझसे नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल पीएम मोदी को कड़ी चुनौती देने जा रहे हैं। 
जयपुर से लौटने के बाद मंगलवार की रात प्रियंका ने अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। करीब 16 घंटे तक चली बैठकों के बाद बुधवार सुबह करीब पांच बजे संवाददाताओं से बातचीत में जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनका मुकाबला प्रधानमंत्री मोदी से होगा? 
उन्होंने कहा कि मुझसे नहीं, राहुल से उनका मुकाबला होगा। राहुल लड़ तो रहे हैं। पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर भी प्रियंका ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि ये चीज़े चलती रहेंगी, मैं अपना काम करती रहूंगी, मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता। मालूम हो कि इन दिनों वाड्रा से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। दिल्ली में ईडी की टीम ने उनसे लगातार तीन दिन पूछताछ की थी। फिर मंगलवार को उनसे जयपुर में पूछताछ हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर प्रियंका ने कहा यहां काफी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं संगठन के बारे में सीख रही हूं। मैं लोगों की राय सुन रही हूं। आखिर चुनाव कैसे जीता जाए, इस पर भी बात हो रही है। 

Related Posts