YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ड्राई वॉश प्रणाली से मारुति कर रही है कारों की धुलाई

ड्राई वॉश प्रणाली से मारुति कर रही है कारों की धुलाई

 मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड वाहनों की धुलाई के लिए ड्राई वॉश प्रणाली बहुत कारगर साबित हो रही है। कंपनी ने इस प्रणाली के इस्तेमाल से वित्तीय वर्ष 2018-19 में वर्कशॉप में पानी प्रयोग में तीन गुना जल की बचत की है। मारुति इंडिया के सर्विस विभाग के कार्यकारी निदेशक पार्थो बनर्जी ने बताया कि हमारा ध्येय जहां एक तरफ ग्राहकों को बेहतर और गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करना है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण में भी मदद करना है। उन्होंने कहा कि कंपनी की ड्राई वॉश और कागज रहित सेवाएं इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। कंपनी की वर्कशॉपों में ड्राई वॉश प्रणाली का उपयोग कर 2018-19 में 65 करोड़ 60 लीटर पानी की बचत की गई। यह मात्रा 2016-17 की तुलना में 21.60 करोड़ लीटर अर्थात 203 प्रतिशत अधिक है। बीते वित्तवर्ष में कंपनी ने की वर्कशॉपों में इस प्रणाली से 69 लाख वाहनों की सर्विस की गई। इस प्रणाली से समय कम लगता है और अंतिम धुलाई की बेहतर गुणवत्ता के साथ पानी भी कम इस्तेमाल होता है। मारुति की 1750 शहरों कस्बों में 3600 वकर्शाप हैं।

Related Posts