YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच शास्त्री सहित कोचिंग स्टाफ में होगा बदलाव  द्रविड़ बन सकते हैं नये मुख्य कोच 

 टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच शास्त्री सहित कोचिंग स्टाफ में होगा बदलाव  द्रविड़ बन सकते हैं नये मुख्य कोच 

मुम्बई । आगामी टी20 विश्व कप क्रिकेट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित पूरे कोचिंग स्टाफ में बदलाव होना तय है। शास्त्री के साथ ही गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को संकेत दे दिये गये है कि विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार शास्त्री ने भी बोर्ड के कुछ सदस्यों को यह बता दिया है कि वह विश्व कप के बाद कोच नहीं रहेंगे क्योंकि उनका अनुबंध समाप्त हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ टीम के नये मुख्य कोच बन सकते हैं। टीम इंडिया का नया कोच राहुल द्रविड़ बन सकते हैं। द्रविड़ की कोचिंग में ही भारतीय टीम हाल में श्रीलंका दौरे पर गयी थी। 
माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी टीम इंडिया में नए सहयोगी स्टाफ को चाहता है। साल 2017 में भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में हार के बाद शास्त्री को पूर्णकालिक तौर पर कोच बनाया गया था। शास्त्री के कार्यकाल में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती थी। वहीं गेंदबाजी कोच भरत अरुण के आने के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहतर हुई है।इसके अलावा आर श्रीधर के आने से फील्डिंग में नया बदलाव हुए हैं। टीम का प्रदर्शन तो अच्छा रहा पर वह किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट को नहीं जीत पायी। यहां तक कि भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा। वर्तमान कोचिंग स्टाफ के साथ भारतीय टीम ने इन चार सालों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। भारत ने शास्त्री के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज भी जीती थी पर अब बीसीसीआई टीम इंडिया को अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए बदलाव चाहता है। 
 

Related Posts