YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पूर्वी दिल्ली वालों के आठ दिन बंद रहेगा मदर डेयरी अंडरपास    

पूर्वी दिल्ली वालों के आठ दिन बंद रहेगा मदर डेयरी अंडरपास    

नई दिल्ली । एनएच-24 पर मदर डेयरी, पांडव नगर के पास अंडरपास के ऊपरी हिस्से का मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके चलते अंडरपास आठ दिनों तक बंद रहेगा। यह काम कुछ दिन पहले शुरू हुआ था। इसकी वजह से वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को नई एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लक्ष्मी नगर से कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी जाने वाले वाहन बाएं मुड़कर सर्विस रोड, एनएच-24 पर जाए फिर अगले अंडरपास से यूटर्न लें। वहीं कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी से लक्ष्मीनगर, गाजीपुर जाने वाले वाहन सर्विस रोड, एनएच 24 मदरडेयरी अंडरपास से बाएं मुड़कर खेल गांव अक्षरधाम की तरफ जा सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मुताबिक करीब 40 फीसदी ट्रैफिक को राष्ट्रीय राजमार्ग पर खिचड़ीपुर रोड नंबर 57ए के पास से डाइवर्ट किया गया है। वहीं 60 फीसदी ट्रैफिक अंडरपास के पास मदरडेयरी, पांडव नगर साउथ की तरफ से सर्विस रोड से निकल रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो लक्ष्मी नगर से कल्याणपुरी जाने में परेशानी हो रही है। ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है। व्यस्त समय में जाम की स्थिति बनी रहती है।
 

Related Posts