YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 डासना मंदिर में दो साधुओं पर धारदार हथियार से हमला

 डासना मंदिर में दो साधुओं पर धारदार हथियार से हमला

नई दिल्ली । पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में डासना के देवी मंदिर में रात करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात हमलावरों ने दो साधुओं पर धारदार हथियार (पेपर कटर) से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें एक साधु की गंभीर रूप से घायल है। घायल साधु ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गए। शोर होने के बाद भी पुलिस व पीएसी जवानों की नींद नहीं खुली। जबकि घायल साधु ने पुलिसकर्मियों को जगाया। फिर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और डासना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, मंदिर के महंत का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण मंदिर परिसर में इस तरह का हमला हुआ है महंत का दावा है कि हमलावर उन्हें जान से मारने आए थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मसूरी थाना क्षेत्र के डासना स्थित देवी मंदिर हमेशा सुर्खियों में रहात है। इस कारण यहां हर समय पुलिस की गारद, पीएसी जवान और मसूरी थाने के पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए मौजूद रहते हैं। इसके बाद भी मंदिर में दो साधुओं पर जानलेवा हमला कर उनमें से एक को घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के जंतर मंतर पर आठ अगस्त को हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई साधु संत आए थे। कार्यक्रम में भाग लेकर इनमें से कुछ साधु संत डासना के देवी मंदिर महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से मिलने आ गए। जहां उन्होंने विश्राम कर आगे जाना तय किया। यह साधु संत मंदिर परिसर के एक कमरे में ठहरे हुए थे।  सोमवार रात इनमें से दो साधु कमरे के बाहर तख्त पर सो गए। मंगलवार सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे हमलावरों ने इन दोनों साधुओं पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिन दो साधुओं पर हमला हुआ उनमें से एक साधु प्रयागराज के कौशांबी से आए मनोज ने बताया कि वह स्वामी नरेशानंद के बगल में चादर ओढकर सो रहे थे। अचानक से उनपर किसी ने हमला किया, लेकिन हमलावर का हथियार (पेपर कटर) टूट गया और वह चिल्लाने लगे।

Related Posts