YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 एक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ कर जिले के दुकानदारों से मांगता था रिश्‍वत -दुकानदारों की शिकायत पर एसीबी ने रंगेहाथों नारलापती महेश चंदर को पकड़ा 

 एक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ कर जिले के दुकानदारों से मांगता था रिश्‍वत -दुकानदारों की शिकायत पर एसीबी ने रंगेहाथों नारलापती महेश चंदर को पकड़ा 

हैदराबाद। तेलंगाना में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इस अफसर ने कथित रूप से एक वॉट्सएप ग्रुप बना रखा था, जिसमें जिले के दुकानदारों को जोड़कर उनसे रिश्‍वत मांगता था। कुछ दुकानदारों की शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अफसर को रंगेहाथों घूस लेते पकड़ लिया। यह मामला तेलंगाना के भद्राद्रि मोथागुदम जिले का है। 
  जिले के एसीबी डीएसपी एसवी रमन मूर्ति ने जानकारी दी कि जिले के चंद्रूगोंडा मंडल में नारलापती महेश चंदर एग्रिकल्‍चर ऑफिसर के पद पर तैनात है। उसे यहां नियुक्‍त हुए करीब 8 साल बीत गए। उसने वॉट्सएप पर एक ग्रुप बनाया था। इसमें उसने जिले की फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड की दुकानों के मालिकों को जोड़ा था। वह इस ग्रुप के जरिये सभी दुकानदारों से महीने में उनकी दुकान का सर्वेक्षण ना करने के एवज में 15 हजार रुपये घूस मांग रहा था। इन दुकानों में से 6 दुकानदारों ने अफसर की शिकायत 30 जुलाई को एसीबी से की। इसके बाद एसीबी ने शिकायतकर्ताओं से घूस के तौर पर लिए गए कुल 90 हजार रुपये के साथ अफसर को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने इस अफसर के खिलाफ केस दर्ज किया है और उच्‍चाधिकारियों को इस बारे में सूचित किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अफसर ने जिले में दो अन्‍य लोगों के साथ मिलकर फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड की दुकान भी खोली थी। इसमें वह कम दामों पर सामान बेचते थे। इसके कारण अन्य दुकानदारों का कोरोबार मंदा चल रहा था।
 

Related Posts