YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 केजरीवाल ने 5 एथलीटों के फोटो के साथ बैनर लगाकर करोड़ों रु अपने प्रचार के लिए तो खर्च किए: अनिल कुमार

 केजरीवाल ने 5 एथलीटों के फोटो के साथ बैनर लगाकर करोड़ों रु अपने प्रचार के लिए तो खर्च किए: अनिल कुमार


नई दिल्ली । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा दिल्ली की अरविन्द सरकार पर आरोप लगाया कि अरविन्द केजरीवाल अपना चेहरा चमकाने के लिए कोई मौका नही छोड़ते। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक खेलों में दिल्ली के पांच एथलीटों के इस संदेश के साथ ‘‘दिल्ली बोले जीत के आना’’ के बैनर व होर्डिगों लगाकर दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली को पाटकर करोड़ों रुपये अपने प्रचार व चेहरा चमकाने के लिए तो खर्च किए परंतु एथलीटों की ओलम्पिक तैयारी के लिए किसी प्रकार की आर्थिक मदद नही की। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ही बैनर लगाकर पेंट जॉब किया, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाओं में विश्वास करते है खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए उन्होंने कुछ नही किया। चौ0 अनिल कुमार ने कहा राजौरी गार्डन के एथलीट सार्थक भांबरी द्वारा कहना कि दिल्ली सरकार ने कभी भी उनकी आर्थिक सहित ओलम्पिक तैयारी के लिए किसी भी प्रकार मदद नही की।  जबकि होर्डिग व पोस्टर के लिए करोड़ो रुपये खर्च किए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि यदि दिल्ली सरकार ओलम्पिक से कुछ महीने पहले भी विज्ञापन राशि का 10-15 प्रतिशत भी खिलाड़ियों पर खर्च करती तो हमारा प्रदर्शन कहीं अधिक बेहतर होता। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए दिल्ली सरकार को एक योजना के तहत आर्थिक मदद व आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए फंडिग व ट्रेनिंग की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि दिल्ली के खिलाड़ी भी भविष्य में मेडल जीत कर भविष्य में नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल साबित कर सकें।
 

Related Posts