नई दिल्ली । सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसा कि अभी बताया गया कि सारे विभागों के अंदर यह अभ्यास चल रहा है। यह काम ट्रांसपोर्ट विभाग से शुरू हुआ है। अब सारे विभागों के अंदर सब कुछ ऑनलाइन कर दिया जाएगा, सब कुछ फेसलेस कर दिया जाएगा। यह एक बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम है। यह तभी संभव था, जब एक अच्छी नियत वाली सरकार यहां बैठी है। पहले कहा करते थे, सुना करते थे, असलियत क्या थी, यह पता नहीं। लेकिन कहते थे कि वह जो दलाल का पैसा है ना, वह ऊपर तक पहुंचता है। पता नहीं पहुंचता था या नहीं पहुंचता था, लेकिन अब ऊपर तक नहीं पहुंचता है। अब कोई पैसा नहीं खाता है। अब जब कोई पैसा नहीं खाता है, तो दलालों की जरूरत ही नहीं है। इसलिए हम ऐसा सिस्टम बनाना चाहते हैं कि बिना दलालों के, बिना रिश्वतखोरी के सिस्टम काम कर सके। दिल्ली के लोगों को फिर से बहुत-बहुत बधाई। जैसा कि परिवहन मंत्री ने बड़ी अच्छी बात कही कि आजादी के 75 साल पूरे हो गए, लेकिन असली आजादी तो तभी मिलेगी, जब दलालों से आजादी मिलेगी, बिचौलियों से आजादी मिलेगी, लाइनों से आजादी मिलेगी, रिश्वतखोरी से आजादी मिलेगी और वह सिलसिला अब शुरू हो रहा है।
रीजनल नार्थ
अब जब कोई पैसा नहीं खाता है, इसलिए दलालों की जरूरत ही नहीं है: सीएम केजरीवाल