नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुआ जबकि इस अवधि में केवल 37 नए केस दर्ज किए गए। अगस्त के माह में यह चौथी बार है जब दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई। इससे पहले, 2 अगस्त, 4 अगस्त और 8 अगस्त को भी मौत का आंकड़ा शून्य था। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर फिलहाल 0.06 फीसदी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 494 है, इसमें से 179 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है।
बीते 24 घंटों में सामने आए 37 केस को मिलाकर दिल्ली में केसों की कुल संख्या 14,36,889 तक पहुंच गई है। 24 घंटे में 47 मरीज रिकवर हुए और रिकवर मरीजों को कुल आंकड़ा 14,11,32724 तक पहुंच गया है। 24 घंटे में 66,886 टेस्ट हुए और अब तक टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,44,00,792 है। दिल्ली में कोरोना से अब तक 25068 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 37 नए केस दर्ज