YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

देश का पहला वॉटर प्लस शहर बनने पर 'इन्दौर' को मुख्यमंत्री चौहान ने दी बधाई -  :: भूपेन्द्र सिंह, सिलावट, नरोत्तम मिश्र व उषा ठाकुर ने भी दी बधाई :: 

देश का पहला वॉटर प्लस शहर बनने पर 'इन्दौर' को मुख्यमंत्री चौहान ने दी बधाई -  :: भूपेन्द्र सिंह, सिलावट, नरोत्तम मिश्र व उषा ठाकुर ने भी दी बधाई :: 

भोपाल/इन्दौर । स्वच्छता में चार बार से देश में नंबर एक इन्दौर ने स्वच्छता विजय यात्रा में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार द्वारा आज जारी परिणामों में इन्दौर को देश का प्रथम वॉटर प्लस शहर घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिये इन्दौर नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही नागरिकों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा प्राप्त करने के बाद अब इन्दौर देश का पहला वॉटर प्लस सिटी बन गया है। यह इतिहास रचने के लिए सभी इन्दौरवासियों को बधाई। आप पर, आपकी कार्यशैली और आपके अनुशासन पर पूरे प्रदेश को गर्व है।
उल्लेखनीय है कि वॉटर प्लस की चयन प्रक्रिया में देश के 84 शहरों ने आवेदन किये थे, जिसमें से सिर्फ 33 शहरों को जमीनी सत्यापन के लिये उचित पाया गया था। जमीनी सत्यापन में इन्दौर शहरवासियों की मेहनत ने एक बार फिर इतिहास रचा है।
स्वच्छता भारत मिशन शहरी के अंतर्गत देश के शहरों का विभिन्न स्वच्छता मानकों के आधार पर परीक्षण किया जाता है। इसमें ओडीएफ प्लस, ओडीएफ डबल प्लस और वॉटर प्लस की श्रेणियाँ हैं। वॉटर प्लस का प्रमाण-पत्र उन शहरों को दिया जाता है, जिन्होंने ओडीएफ डबल प्लस के सभी मानकों को पूर्ण किया हो। साथ ही आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले अवशिष्ठ मल-जल को उपचार के बाद ही पर्यावरण में छोड़ा जाता हो। ट्रीटेड वेस्ट-वॉटर का पुन: उपयोग भी सुनिश्चित किया जाता हो।
प्रदेश के गृह मंत्री एवं इन्दौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने इन्दौर शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में मिली उपलब्धि के लिये बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इन्दौर ने स्वच्‍छता के क्षेत्र में वॉटर प्लस सर्टिफिकेट प्राप्त कर देश में इन्दौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके लिये शहर को स्वच्छ रखने में योगदान देने वाले सभी नागरिक, जनप्रतिनिधि, संस्थाएं और शासकीय-अमला बधाई के पात्र हैं।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने वॉटर प्लस सर्वे में देश में प्रथम आने पर इन्दौर के सभी नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इन्दौर के जनप्रतिनिधियों, नागरिको, नगर निगम और सभी शासकीय-अमला इस उपलब्धि के हक़दार हैं। श्री सिलावट ने कहा है कि वॉटर प्लस सर्वे के बाद स्वच्छता में पांचवी बार देश में अव्वल रहकर इन्दौर निश्चित तौर पर देश में अपना परचम लहराएगा।
पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने स्वच्छता के क्षेत्र में वॉटर प्लस का खिताब हासिल कर देश में इन्दौर के सिरमौर बनने पर सभी सहभागियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि यह इन्दौर के जज्बे का ही परिणाम है कि इन्दौर ने फिर इतिहास रचा है। शहरवासियों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संस्थाओं, अधिकारी-कर्मचारियों आदि के संयुक्त प्रयासों से स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों पर इन्दौर खरा उतरा हैं। निश्चित ही इन्दौर स्वच्छता में पांचवी बार देश में अव्वल रहेगा।
 

Related Posts