मशहूर फिल्म निर्माता शेखर कपूर का कहना है कि मुंबई में अपनी कार रखना मूर्खतापूर्ण है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अपनी प्रतिष्ठा साबित करने के लिए उन्हें कार की जरूरत नहीं है। हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने कपूर को लिखा कि यह जानकर अजीब सुकून मिला कि आप जैसे मशहूर व्यक्ति भी रिक्शा का प्रयोग करते हैं। जिस पर जवाब देते हुए कपूर ने कहा मेरे पास कार नहीं है। मुंबई में अपनी कार रखना बेवकूफी है। उन्होंने बताया कि एक औसत आकार की कार को बनाने में 600,000 लिटर पानी लगता है। क्या इस पानी का उपयोग हमें भोजन उगाने के लिए नहीं करना चाहिए? सोशल मीडिया ट्रोलर्स ने कपूर से इसके बाद पूछा कि उसके पास कार नहीं है, जबकि बॉलीवुड हस्तियों के पास 20 से अधिक इंपोर्टेड का रहे हैं। इसका जवाब देते हुए कपूर ने कहा कि मुझे अपनी प्रतिष्ठा के लिए 20 इंपोर्टेड कारों की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि कपूर बैंडिट क्वीन, मासूम और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्में बना चुके हैं।