YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पीडब्ल्यूसी इंडिया 1600 करोड़ निवेश कर 10,000 और नौकरियों का सृजन करेगी

पीडब्ल्यूसी इंडिया 1600 करोड़ निवेश कर 10,000 और नौकरियों का सृजन करेगी

नई दिल्ली । वैश्विक परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी इंडिया ने कहा कि वह अगले पांच साल में भारत में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।इसके साथ ही 10,000 और नौकरियों का सृजन करेगी। पीडब्ल्यूसी इंडिया ने अपनी नई कारोबारी रणनीति 'द न्यू इक्वेशन' की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी इसी समयावधि में अपनी कैंपस भर्ती में पांच गुना वृद्धि करेगी।
कंपनी ने कहा कि 'द न्यू इक्वेशन रुझानों के विश्लेषण हजारों ग्राहकों और हितधारकों के साथ हुई बातचीत पर आधारित है। पीडब्ल्यूसी इंडिया के अधिकारी ने कहा, भारत का आर्थिक बुनियादी ढांचा मजबूत है, देश के जनसांख्यिकीय लाभांश और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में यह एक बड़ा लाभ है। हमारी नई रणनीति हमें और हमारे ग्राहकों को देश के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने, घरेलू बाजार की क्षमता का दोहन करने और व्यापक रूप में समाज के लिए अधिक अवसर पैदा करने में सक्षम बनाएगी।कंपनी अगले पांच वर्षों में भारत में 1,600 करोड़ रुपये तक का निवेश कर 10,000 से अधिक अतिरिक्त नौकरियां पैदा करने की कोशिश करेगी। इनमें से एक बड़ा हिस्सा डिजिटल, क्लाउड, साइबर, एनालिटिक्स और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों से जुड़ा होगा। इस समय कंपनी के भारत में लगभग 15,000 कर्मचारी हैं।
 

Related Posts