YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सबसे बड़ी डिजिटल चोरी, हैंकर ने 60 करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसीज को चुरा लिया 

सबसे बड़ी डिजिटल चोरी, हैंकर ने 60 करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसीज को चुरा लिया 

नई दिल्ली । बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर भारत सहित पूरी दुनिया में क्रेज बढ़ रहा है। लेकिन इस पर भी हैकर्स की बुरी नजर पड़ गई है। हैकर्स ने 60 करोड़ डॉलर यानी करीब 4,465 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसीज को चुरा लिया है।इस क्रिप्टोकरेंसीज की अब तक की सबसे बड़ी चोरी बताया रहा है। चोरी की गई क्रिप्टोकरेंसीज में ईथर और दूसरी डिजिटल करेंसीज शामिल हैं। अलग-अलग ब्लॉकचेंस को जोड़ने वाली कंपनी पॉली नेटवर्क ने बताया कि कुछ हैकरों ने उसकी सिक्योरिटी में सेंध लगाकर बड़ी मात्रा में क्रिप्टोकरेंसी उड़ा ली है। माना जा रहा है कि इस हैकिंग में 60 करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुराई गई है, जो क्रिप्टो के इतिहास का सबसे बड़ी चोरी हो सकती है। कंपनी ने बताया कि हैकरों ने उसके नेटवर्क पर अटैक कर फिर बड़ी मात्रा में क्रिप्टोकरेंसीज को अपने अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिया।
कंपनी ने साथ ही हैकरों की ओर से इस्तेमाल हुए ऑनलाइन एड्रेस भी शेयर किए।कंपनी ने हैकिंग से प्रभावित ब्लॉकचेंस और क्रिप्टो एक्सचेंजेज को इन एड्रेसेज से आ रहे टोकंस को ब्लैकलिस्ट करने को कहा है। पॉली नेटवर्क ने साथ ही हैकरों से भी चुराई गई क्रिप्टोकरेंसीज वापस करने की अपील की है। कंपनी ने कहा कि जो अमाउंट आपने हैक की है, वह इतिहास की सबसे बड़ी चोरी है। जो पैसे आपने चुराए हैं, वहां क्रिप्टो कम्युनिटी के हजारों सदस्यों के हैं। माना जा रहा है कि इस चोरी में सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर हुई है। हैकर्स ने 27.3 करोड़ डॉलर के ईथर पर हाथ साथ किया है। साथ ही उन्होंने पॉली नेटवर्क से 25.3 करोड़ डॉलर के बाइकान स्मार्ट को भी अपने अकाउंट्स में ट्रांसफर किया। लगभग 3.3 करोड़ डॉलर की थिनर कॉइन भी चोरों ने उड़ा ली थी। लेकिन अटैक का पता चलते ही इस इशूअर ने इस फ्रीज कर दिया है।
 

Related Posts