नई दिल्ली । नया बजट स्मार्टफोन नोकिया सी 20 प्लास भारत में लॉन्च कर दिया। एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने इसके साथ ही चार और स्मार्टफोन्स- नोकिया एक्सआर20, नोकिया जी10, नोकिया सी30 और नोकिया सी01 प्लस का भी ऐलान किया। इन सभी स्मार्टफोन्स को फेस्टिव सीजन से पहले देश में उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि नोकिया सी20 प्लस की बिक्री जहां सोमवार से शुरू हो चुकी है। वहीं अभी कंपनी ने नोकिया एक्सआर20, नोकिया जी10, नोकिया सी30 और नोकिया सी01 प्लस के लॉन्च की जानकारी नहीं दी है। नोकिया एक्सआर20 भारत आने वाला पहले 5जी-रेडी नोकिया फोन है।बता दें कि कंपनी ने रिलायंस जियो की साझेदारी में नोकिया जी10, सी30, सी20 प्लस और सी01 प्लस को भारत में उपलब्ध कराने की जानकारी दी। इन सभी हैंडसेट्स को जियो एक्सक्लूसिव ऑफर के तहक खरीदने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। नोकिया सी30 को ग्लोबल मार्केट में ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ लॉन्च किया गया था। जबकि कंपनी भारत में नोकिया सी30 को ऐंड्रॉयड 11 के फुल वर्जन के साथ लॉन्च करेगी।नोकिया सी20 प्लस में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशइयो 20:9 है। डिवाइस में एसी9863ए प्रोसेसर है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। देश में नोकिया सी20 प्लस के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन ब्लू व ग्रे कलर में आता है। स्मार्टफोन में 10 वाट चार्जिंग के साथ 4950 एमएएच बैटरी मिलती है। फोन में ड्यूल 4जी वोल्टे वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इकॉनमी
स्मार्टफोन नोकिया सी 20 प्लास भारत में लॉन्च -कंपनी ने चार और स्मार्टफोन्स का किया ऐलान