YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 डेनमार्क अपने काबुल दूतावास में काम करने वाले अफगान नागरिकों को सुरक्षित निकलेगा 

 डेनमार्क अपने काबुल दूतावास में काम करने वाले अफगान नागरिकों को सुरक्षित निकलेगा 

कोपनहेगन । डेनमार्क अपने काबुल दूतावास में काम करने वाले अफगान नागरिकों को सुरक्षित निकालकर यूरोपीय देश लाएगा, जहां इन लोगों को दो साल के लिए देश में रहने की अनुमति देने के लिए सहमत हैं। इससे संबंधित योजना को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी गई, जो काबुल में डेनमार्क के दूतावास में काम करने वाले और युद्धग्रस्त देश में डैनिश सैनिकों की दुभाषिए के रूप में मदद करने वाले लोगों के लिए है। काबुल में 2006 में अपना दूतावास खोलने वाले डेनमार्क ने अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों की तरह हाल में अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है। डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दूतावास में मौजूदा और विगत दो वर्षों के भीतर काम कर चुके पूर्व कर्मी अपने पति-पत्नियों तथा बच्चों के साथ यूरोपीय देश लाने के पात्र हैं।योजना को राजनीतिक समर्थन मिलने के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा संबंधी स्थिति गंभीर है और तालिबान आगे बढ़ता जा रहा है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन अफगान लोगों की मदद करने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है जिन्हें अफगानिस्तान में डेनमार्क के योगदान में मदद करने की वजह से खतरा है।’’
 

Related Posts